Saturday, July 26, 2014

ये कैसी हवा है




फिर लोगों ने लगाए इलजाम मुझपर
फिर आया मेरा नाम उनकी ज़ुबाँ पर
फिर उठ रही ऊँगलियाँ मेरी तरफ
बादल जो नहीं बरसा ज़मीं पर
कह रहे हैं सब
ये उल्टी हवा है...ये कैसी हवा है..!!


No comments: