बहुत देर में समझा था मैं
इशारे में कही तुम्हारी वह
बात
कल सबेरे की ट्रेन से वापस
चले जाना है तुम्हें फूफा के साथ
नलिनी ने बताया था बाद में,
खिडकी पर बाँह टेक इधर उधर
देखती रही थी तुम
स्टेशन पर बेचैन, अन्यमनस्क
बूँद उभर आई थी आँखों में
चल दी थी ट्रेन जब
बहाना बनाया था तुमने कुछ
आँखों में पड जाने का
पहुँचा था जब मैं स्टेशन पर
सूना था प्लैटफॉर्म,
सुस्ता रहे थे खोंमचे वाले
बताया था व्हीलर बुक स्टॉल वाले ने
ट्रेन आउटर सिग्नल पार कर रही होगी
बताया था व्हीलर बुक स्टॉल वाले ने
ट्रेन आउटर सिग्नल पार कर रही होगी
इक हूक सी उठी थी दिल में
प्लेटफॉर्म की टिकट लिए हुए
ऊँगलियों की पोरों में
चला आया था आख़िरी छोर पर
पार्सल घर तक
दिखी थी मुझे दूर मुडती हुई ट्रेन के
आख़िरी डिब्बे के पीले क्रॉस की एक झलक
चला आया था आख़िरी छोर पर
पार्सल घर तक
दिखी थी मुझे दूर मुडती हुई ट्रेन के
आख़िरी डिब्बे के पीले क्रॉस की एक झलक
सच हो गया था वह जुमला
बचपन में जब अंग्रेजी कक्षा
में
'टेंस' पढाते वक्त
मास्टर देते थे वाक्य
ट्रांसलेशन बनाने को
'टेंस' पढाते वक्त
मास्टर देते थे वाक्य
ट्रांसलेशन बनाने को
“जब मैं स्टेशन पहुँचा गाडी
छूट चुकी थी”
No comments:
Post a Comment