कोंपलों के फूटने की तरह
मैं भी प्रस्फुटित होऊँ
खिलूँ, बढूँ, पुष्ट हो जाऊँ
लोगों में प्राणवायु भरूँ
और
वक्त के साथ
पीत वस्त्र धारण कर
धीरे से
स्वेच्छा से
मौन ही
बिना दुख के
वृंत से पृथक हो जाऊँ
बस यही मेरी चाहत है
हरे पत्तों का बेवजह टूट कर गिरना
मुझे अच्छा नहीं लगता.
No comments:
Post a Comment