यह बच्चा किसका बच्चा है?
जिसकी मुट्ठी कसी हुई है
आँखें जिसकी धँसी हुई हैं
जिसकी ज़ुल्फें बढी हुई है
त्योरी जिसकी चढी हुई हैं
यह बच्चा किसका बच्चा है?
आँखें जिसकी याचक जैसी
पलकों में कीचड है फैला
क्यों वह कभी नहीं नहाता
कपडे और बदन है मैला
यह बच्चा किसका बच्चा है?
आस्तीन जिसके चढे हुए हैं
नाखून जिसके बढे हुए हैं
जिसकी निकर फटी हुई हैं
बाँहें जिसकी कटी हुई हैं
यह बच्चा किसका बच्चा है?
क्यों वह फेंकी रोटी खाता
या फिर गाली खाकर सोता
प्लैटफॉर्म की खुली जमीं पर
एक कुत्ते के साथ ही रहता
यह बच्चा किसका बच्चा है?
कहीं तो उसकी माँ भी होगी
कोई तो उसका बापू होगा
फिर वो इतना तन्हा क्यूँ है
रहता सबसे अलग-थलग है
यह बच्चा किसका बच्चा है ?
No comments:
Post a Comment