Thursday, May 23, 2024

कुम्हार

 हे कुम्हार
गढ़ों आकार
करो साकार

तुम हो निर्विकार
पाकर तुम्हारा स्पर्श
होगा उत्कर्ष

भरोगे प्राण 
पहनाकर वस्त्र और आभूषण
करेगी रौद्र रूप धारण
होगा असुरों का संहार
और हमारे विकार

अभी हैं नग्न 
जैसे हम थे
माता के गर्भ में
और पैदा होते वक्त भी

पर जैसे हम हुए बड़े
हमारे पाप के भरे घड़े
अवगुण हुआ हावी
नरक बना भावी
आख़िर क्या हुआ
न जाने किसने छुआ 
किसका मिला अभिशाप
कोख में हम भी तो थे निष्पाप...!!

No comments: