आओ बात छीलें
घनी आबादी के इस जनअरण्य में
पेड़ उगे हैं कई बातों के
आओ, किसी एक मसले का पेड़ चुन लें
उसे उखाड़ें
आरा मशीन पर चढ़ाएँ
आरा मशीन पर चढ़ाएँ
काटें,
फिर छीलें
छीलते जाएँ
थक जाएँ तो छोड़ दें
फिर चुन लें कोई नया पेड़
उस जंगल से
उस जंगल से
छाँटें,
उस पर रैंदा चलाएँ
छीलें,
लगे रहें हम इस रोज़गार में
अच्छा 'एंगेजमेंट' है यह
बात कोई काठ नहीं
जो हो जाए चिकनी
आओ न..
कोई बात चुनें
कोई बात चुनें
छीलें...!!
No comments:
Post a Comment