Friday, September 12, 2014

भीगे हुए ये मकान





रात भर बरसात में भीगे हुए
शहर के ये मकान
सबेरे यूँ लगते हैं
जैसे नज़ला हो गया हो उन्हें

इधर-उधर छज्जों से चूते टपकते पानी
जैसे नाक बह रही हो उनकी
इन मकानों के न तो कोई माशूका हैं और न ही कोई माँ
दिन भर भीगे खडे रहते हैं तनहा
अनाथ बच्चों की तरह
न कोई तौलिया से सर पोंछता है इनका
और न ही बदन

वैसे ही खडे-खडे सूख जायेंगे धूप में गर धूप निकली तो
या भीगे ही रहेंगे दिन भर
छींकते-चूते 

स्याह पड जायेगा इनके बदन का रंग
बीमार बीमार से दीखेंगे फिर ये जाडों में
छूटेगी जब इनके बदन से परत चमडों की 






No comments: