Tuesday, August 19, 2014

होस्टल मेस




हल्ला हंगामा
थालियों की खनखन
खाना देखकर
खाने को होता नहीं मन
  
दाल में पानी
तरकारी में मिर्ची
चावल में कंकर
जय जय शिव शंकर

फिर भी दौडता हूँ
होस्टल से मेस में
दो बजे तक ही मिलेगा
भात दाल तरकारी
याद आई महतारी.. .. 

No comments: