रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म की शेड पर शोर
मचाते परिन्दे
मुसाफिर की तरह ‘बिहेव’ करने लगे हैं
देर रात तक सोते नहीं हैं
आती जाती ट्रेनों से उतरते मुसाफिर की तरह
ये भी बेघरबार हैं
कहीं भी रात काट लेते हैं
वक्त बेवक्त की परवाह किए बगैर
बीट करते रहते हैं
पटा है उनकी बीट से
आसनसोल का यह प्लैटफॉर्म
No comments:
Post a Comment