बिल्कुल उस घर के तीसरे
माले की खिडकी के सामने से ही
लहरा कर गुजरता था वो
जैसे उछल कर छूना चाहता हो चाँद
कोई
उतर जाता था दूसरी तरफ
फिर धीरे धीरे
ससरता हुआ
खाली हाथ
नीचे से गुजरती थी ट्रेनें
और ऊपर से मैं
करीब करीब रोज़ाना
उस खिडकी से झाँकता था इक
चाँद
अक्सर शाम ढलने पर
अरसा हो गया इस बात को
कल मुद्दत बाद उस पुल से
गुजरते वक्त
गर्दन घूम गई थी उस घर की
तरफ
बेख़याली में
अचानक ही
कि होने लगी बारिश
वाइपर तेज कर दी थी मैंने
यह तो सूखी सडक पर पाँव
पडने से मालूम हुआ
बरसात आँखों में थी
No comments:
Post a Comment