Friday, January 20, 2012

विश्राम


एम्बुलेंस में रखा बाबूजी का निष्प्राण शरीर
उनकी लुढकी आँखों के साथ
बैठी माँ
और हम दोनों भाई
दुर्गम घाटी के सुनसान रास्तों पर
सरपट दौडती
सन्नाटे और अँधियारे की छाती को चीरती
एम्बुलेंस की नीली बत्ती
माहौल भयानक पर हम सब भयरहित,
सर्वस्व छिन जाने के बाद
अब कैसा भय?
गड्ढों में एम्बुलेंस के उछलने पर
शरीर के इधर-उधर लुढकने पर
बरबस उनके आराम की चिंता
और फिर एक मायूस हँसी...
चिर निद्रा में आराम ही आराम
और जीवन का पूर्ण विश्राम...



No comments: