Wednesday, July 29, 2015

सपनों में आना जाना


क्या तुम्हें यह ठीक लगता है कि
तकरीबन हर रात 
मेरे ख़्वाब के दरवाज़े पर आकर तुम
दस्तक दे देती हो
और मैं घबरा जाता हूँ
कि कहाँ बिठाऊँ तुम्हें
या दरवाज़े से ही विदा कर दूँ

एक अकेले के घर में वैसे ही
चीजों की कमी रहती है
न चाय पिलाने के लिए कोई
ढंग की प्याली ही है घर में
और न ही बिठाने के लिए कोई अच्छी कुर्सी, स्टूल या मोढा

पूरी रात इसी उधेडबुन में कट जाती है
कि खडे-खडे दरवाज़े पर ही बात करना
क्या अच्छा लगता होगा तुम्हें

मुझे भी तो बतला दो
कि क्या मैंने 
कभी परेशां किया है तुम्हें
ख़्वाबों या ख़यालों में
या मेरे ख्वाबों में तुम्हारा 
यूँ ही बेसबब रोज़ाना चले आना 
शुमार हो चुका है
तुम्हारी आदत में
  
मुझे तो पक्का यकीं है
गर मैं आऊँ घर तुम्हारे कभी
पलकों पर बिठाओगी मुझे
’फॉरमेलिटी’ में परीशाँ नहीं रहोगी सारी रात

गर यह सच है तो
फिर कल सपने में तुमने क्यों कहा था
के मैं न आऊँ कभी
तुम्हारे सपने में,,!!  

No comments: