Friday, February 1, 2013

बलवा



एक दिन शोर मचा कि
शहर के बाहर
किसी खेत में मिली
एक सर कटी लाश....
लोग जुडे
कानाफूसी हुई,
मजमा लगा
फिर भीड बढी
हंगामा हुआ
लाठियाँ चलीं
सर फूटे
आग लगी
घर जले
धू-धू उठा
गाडियाँ फुँकी,
गोलियाँ चलीं
ख़ून बहा
लोग मरे...
जाँच चल रही है
बलवे का जिम्मेदार कौन
वो सर कटी लाश
या शहर के सर फिरे लोग...

No comments: