Sunday, December 28, 2014

हादसा


उस दिन जो रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट हुए
बाल बाल बचा था मेरा भाई
एक दिन पहले ही
बम्बई से घर आया था वह

और वह जो बसों में आग लगाई गई थी
जिसमें बीस मरे और पचास गुमशुदा हुए
उस दिन मेरे चाचा ने न जाने क्या सोचकर
अपनी यात्रा मुल्तवी कर दी थी
उनकी ख़ैरियत सुन
हम सबों ने चैन की साँस ली थी

और हाँ, उफनती नदी में जो वह नाव पलटी थी
चालीस के चालीस नौका सवार तेज धार में
न जाने कहाँ लुप्त हो गए
वह घटना मेरे गाँव की थी...
पिताजी ने फोन कर के समाचार पूछे थे...
बहने वालों में कोई भी गोतिया-बिरादरी का न था
सभी अजनबी थे

आज अखबार में एक स्कूल की छत गिरने की खबर आई है
गम्भीर रूप से घायल करीब साठ मासूम बच्चे  
लड रहे मौत से
अपनी बची-खुची बेचैन साँसों के साथ
पर दे गए मुझको चैन की साँस,
थैंक गॉड
मेरा बेटा स्कूल में पढने की उम्र पार कर चुका है

हादसों के इन मंजर से महफूज़
बीत रहे मेरे साल-दर-साल   
पर कल रात इन हादसों ने मुझे सोने न दिया
आँख में चुभती रहीं बम-ब्लास्ट से टूटे हुए शीशों की किरचें
जिस्म जलता रहा बस की जलती हुई टायर से
हाथ-पाँव मारता रहा उफनती नदी में रात भर
कान में आती रही बच्चों के कराहने की आवाज़

हादसों के शिकार ये अजनबी
क्यों हो गए मेरे इतने करीब ?